शिव आमंत्रण, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के गवर्नर विश्वभूषण हरिचंदन ने लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने और सावधानी बरतने जैसे तमाम बातों को मद्देनजऱ रखते हुए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जिसमें कई आध्यात्मिक और सामाजिक लीडर्स इस वेबिनार का हिस्सा बने। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ को रिप्रेजेंट कर रही विजयवाड़ा सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीर्षा ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का आभार माना तथा दर्शकों को बताया कि राजयोग मेडिटेशन के द्वारा किस तरह हम परमात्मा से शक्ति लेकर अपने डर से बाहर आ सकते हैं और शांति व आंतरिक शक्ति के बल पर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का सामना कर सकते हैं। इसके साथ ही बीके शीर्षा ने शुद्ध खान-पान, व्यायाम जैसी अन्य बातों को भी अपने वक्तव्य में शामिल किया जिसको सभी ने काफी सराहा।

कोरोना के प्रति जागरूकता: आंध्र के गवर्नर व लीडर्स शामिल
May 26, 2021 राज्य समाचारखबरें और भी

राम राज्य लाने के लिए हर एक को राम बनना पड़ेगा: आचार्य परमानंद महराज
मध्य प्रदेश 12 May 2025
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , पूर्णिया l
बिहार 26 February 2025