शिव आमंत्रण, कोटा। राजस्थान के कोटा सेवाकेंद्र पर कोरोना वायरस वैक्सिनेशन का नि:शुल्क शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन कोटा बिजऩेस के महासचिव अशोक माहेश्वरी, एसएसआई एसोसिएशन के हेड गोविंद राम मित्तल, एसपी प्रवीण जैन, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के हेड अशोक लड्डा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिला समेत अन्य अतिथियों ने कैंडल लाइटिंग कर किया। इस मौके पर संस्थान के सहयोग से कई लोगों को कोरोना टीका लगाया गया ताकि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से उन्हें बचाया जा सके। इसके साथ ही बीके बहनों ने लोगों को शारीरिक के साथ साथ अपनी मानसिक स्थिति को भी मज़बूत बनाने का आहवान किया जिसके लिए राजयोग का अभ्यास करने का आहवान किया। जिसके बाद वैक्सिनेशन में सहयोग देने वाले लोगों को ईश्वरीय सौगात देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

कोटा में लगाया कोरोना वायरस वैक्सिनेशन का नि:शुल्क शिविर
May 22, 2021 राजस्थान राज्य समाचारखबरें और भी

जहां शांति स्थापित होगी, वहां हमारा भविष्य होगा और देश-प्रदेश समृद्धि की ओर जाएगा
मुख्य समाचार 10 February 2024
अपनी लड़कियों को विश्वास दिलाएं कि आप आगे बढ़ो, हम साथ हैं
राजस्थान 6 February 2024