सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प ब्रह्ममुहूर्त में राजयोग मेडिटेशन से की नव वर्ष की शुुरुआत ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस आज विश्वभर में मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई
अगर हम शांतभाव से भवसागर के उस पार वाले लोक में जाना चाहते हैं तो…… - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
अगर हम शांतभाव से भवसागर के उस पार वाले लोक में जाना चाहते हैं तो……

अगर हम शांतभाव से भवसागर के उस पार वाले लोक में जाना चाहते हैं तो……

बोध कथा

एक निर्धन विद्वान व्यक्ति चलते चलते पड़ोसी राज्य में पहुँचा। संयोग से उस दिन वहाँ हस्तिपटबंधन समारोह था जिसमें एक हाथी की सूंड में माला देकर नगर में घुमाया जाता था। वह जिसके गले में माला डाल देता था उसे 5 वर्ष के लिए वहां का राजा बना दिया जाता था। वह व्यक्ति भी समारोह देखने लगा। हाथी ने उसके ही गले में माला डाल दी। सभी ने जय जयकार करते हुए उसे 5 वर्ष के लिए वहां का राजा घोषित कर दिया। राजपुरोहित ने उसका राजतिलक किया और वहाँ के नियम बताते हुए कहा कि आपको केवल 5 वर्ष के लिए राजा बनाया जा रहा है। 5 वर्ष पूर्ण होते ही आपको मगरमच्छों व घड़ियालों से युक्त नदी में छोड़ दिया जाएगा। यदि आप में ताकत होगी तो आप उनका मुकाबला करके नदी के पार वाले गाँव में पहुँच सकते हो। आप को वापिस इस नगर में आने नहीं दिया जाएगा।

वह निर्धन विद्वान व्यक्ति तो सिहर गया पर उसने सोचा कि अभी तो 5 वर्ष का समय है। कोई उपाय तो निकल ही जाएगा। उसने 5 वर्ष तक विद्वत्तापूर्वक राज्य किया। राज्य की संचालन प्रक्रिया को पूरे मनोयोग से निभाया.

इस प्रकार केवल राज्य पर ही नहीं लोगों के दिलों पर भी राज्य करने लगा। जनता ने ऐसा प्रजावत्सल राजा कभी नहीं देखा था। 5 वर्ष पूर्ण हुए। नियमानुसार राजा को फिर से हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला गया।

लोगों की आँखों से आँसुओं की झड़ी लग गई। नदी के तट पर पहुँच कर राजा हाथी से उतरा। राजपुरोहित ने कहा कि अब आप नदी पार करके दूसरी ओर जा सकते हैं। अश्रुपूरित विदाई समारोह के बीच उसने कहा कि मैं इस राज्य के नियमों का सम्मान करता हूँ। अब आप मुझे आज्ञा दें और हो सके तो इस निर्मम नियम में बदलाव करने के बारे में सोच विचार करें।

जैसे ही राजा ने नदी की ओर कदम बढाए, लोगों ने अपनी सजल आँखों को ऊपर उठाया। लेकिन जानते हो वहाँ ऐसा क्या था जिसे देखकर वे खुशी से नाचने लगे. उस नदी पर इस पार से उस पार तक राजा के द्वारा बनवाया गया एक पुल था जिस पर राजा शांत भाव से चला जा रहा था, नदी के उस पार वाले सुंदर से गाँव की ओर।…………

संदेश:  क्या ऐसा ही कुछ हमारे साथ भी घटित नहीं हो रहा?

हमें भी कुछ समय के लिए श्वासों की सम्पत्ति देकर इस अमूल्य जीवन की बागडोर सौंपी गई है. समय पूरा होते ही हमें यह राज्य छोड़ कर भवसागर के उस पार वाले लोक में जाना है जहां से हमें फिर से इस राज्य में आने की आज्ञा नहीं है।*

यदि हमने अपने परलोक के पुरुषार्थ का पुल नहीं बनाया, तो हम मगरमच्छों व घड़ियालों से युक्त विकट परिस्थिति वाले नर्कों में डाल दिए जाएंगे और उनका ग्रास बन जाएंगे।* और अगर हम शांतभाव से भवसागर के उस पार वाले लोक में जाना चाहते हैं तो अभी से वह परमार्थिक पुरुषार्थ का पुल बनाने की शुरूआत कर देनी चाहिए, क्योंकि आयु काल पूरा होने के बाद जाना तो निश्चित ही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *