– नेशनल इलेक्ट्रानिक मीडिया ट्रेनिंग का शुभारंभ
– देशभर से 250 राजयोगी युवा भाई-बहनें सीख रहे पत्रकारिता की बारीकियां
शिव आमंत्रण, आबू रोड/राजस्थान। युवा ब्रह्माकुमार, राजयोगी भाई-बहनों ने समाज में ज्ञान-ध्यान की शिक्षा के साथ मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वह बाकायदा पत्रकारिता की बारीकियां सीख रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मनमोहिनीवन स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में चार दिवसीय नेशनल इलेक्ट्रानिक मीडिया ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर से अलग-अलग वर्ग से जुड़े 250 से अधिक राजयोगी ब्रह्माकुमार भाई-बहन भाग ले रहे हैं। इसमें आबू रोड एसडीएम गोविंद सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक माहौल बनाने, लोगों को मोटिवेट करने और आध्यात्मिक ज्ञान देने का जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है।
भोपाल से आए ट्रेनर वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी ने कहा कि एक अच्छा पत्रकार वही होता है जो आजीवन लिखता और पढ़ता है। पत्रकार में लिखना और पढऩा दो बातों होना जरूरी है। रोज नया सीखें। अपने ज्ञान को लगातार अपडेट करते हैं। यदि समय के साथ चलना है तो टेक्नोलॉजी और नॉलेज से अपडेट रहना होगा। हमारा चीजों को देखने का नजरिया आम लोगों से अलग होना चाहिए। हर चीज की गहराई में जाएं, उसका विश्लेषण करें। पत्रकारिता की समझ से हमारा चीजों को देखने का नजरिया बदल जाता है, हमारी सोच व्यापक हो जाती है। व्यक्त्तिव निखर जाता है।
मूल्यों को बढ़ावा देने की पहल सराहनीय-
दिल्ली से पधारे वरिष्ठ पत्रकार मनीष वाजपेयी ने कहा कि मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के पहले हमारे जीवन में मूल्य हों। जब हमारा जीवन मूल्यों से भरपूर, आध्यात्मिकता ज्ञान से भरपूर होगा, समाज के लिए कुछ देने का भाव, समाजसेवा का भाव होगा, तभी हम कुछ अच्छा कर पाएंगे। युवा ब्रह्माकुमार भाई-बहनों की मीडिया के माध्यम से समाज में मूल्यों को बढ़ावा देने की पहल सराहनीय है। आप सभी अपने आध्यात्मिक ज्ञान को मीडिया के माध्यम से बदलाव में लगाएंगे यह बहुत ही हर्ष का विषय है।
सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें-
दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने कहा कि आज सोशल मीडिया के जमाने में हर व्यक्ति पत्रकार बन गया है। सही और गलत दोनों तरह की सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि जो सूचना या जानकारी हमारे पास आती है तो उसकी सत्यता की पुष्टि करने के बाद ही फारवर्ड करें। सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें। इसके कुछ उजले पक्ष भी हैं। आज हर कोई अपनी मन की बात, अपनी भावनाएं, संवेदनाएं व्यक्त कर सकता है।
पीआरओ व ट्रेनिंग के संयोजक बीके कोमल ने कहा कि यहां चार दिन तक जो पत्रकारिता की बारीकियां आप सभी को सिखाईं जाएंगी उसका सभी भरपूर लाभ लें। अपने सेवा स्थानों पर जाकर प्रैक्टिकल में इसका उपयोग करें। समाज में मूल्यों और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने, राजयोग का संदेश देने में नवप्रशिक्षु पत्रकार नजीर पेश करें।
इन्होंने किया शुभारंभ-
ट्रेनिंग का शुभारंभ कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई, मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता दीदी, बीके नारायण भाई, भोपाल से पधारीं ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका व प्रशासक प्रभाग की जोनल को-ऑर्डिनेटर बीके डॉ. रीना दीदी, बीके रावेंद्र भाई, बीके पूजा बहन, पत्रकार बीके पुष्पेंद्र, बीके मोहित ने किया। संचालन बीके तुलसी बहन ने किया। आभार बीके शिवांगी बहन ने माना।