सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस आज विश्वभर में मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई कठिन समय में शांत रहना महानता की निशानी है: उप महानिदेशक अग्रवाल हम संकल्प लेते हैं- नशे को देश से दूर करके ही रहेंगे शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस

विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस

मुख्य समाचार
  • राजयोग मेडिटेशन कर मनाया विश्व ध्यान दिवस
  • 140 देशों के छह हजार सेवाकेंद्रों पर हुए योग कार्यक्रम
  • देशभर में उत्साह के साथ मनाया गया ध्यान दिवस

शिव आमंत्रण, आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में शनिवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस दौरान ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने राजयोग मेडिटेशन कर विश्व को शांति, सद्भावना, एकता के लिए शुभ बाइव्रेशन दिए। इसके अलावा ब्रह्माकुमारीज़ के विश्वभर के 140 देशों में स्थित सेवाकेंद्रों छह हजार से अधिक सेवाकेंद्रों पर ध्यान दिवस मनाया गया। इसमें सामूहिक रूप से योगाभ्यास, राजयोग अनुभूति का अभ्यास कर लोगों को ध्यान का संदेश दिया गया।
आंतरिक शांति, वैश्विक सद्भाव विषय पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का मुख्य आधार ही योग है। संस्थान द्वारा स्थापना के समय से ही विश्वभर में योग का संदेश दिया जा रहा है। राजयोग मेडिटेशन का कमाल है कि आज लाखों लोग इसे अपनाकर जीवन जीने की कला सीखे हैं। मेडिटेशन की ताकत से हम विश्वगुरु बनकर पूरे विश्व का नेतृत्व कर सकते हैं। प्रकृति और विश्व की परिस्थितियां हमें इशारा दे रही हैं कि हमें अपनी योग की शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है। विश्व ध्यान दिवस हमारे योग के पुरुषार्थ को बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल है।

सामूहिक राजयोग का अभ्यास करते हुए ब्रह्माकुमार भाई-बहनें।

आज आनंद और उत्सव का दिन है-
अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि आज हम सबके लिए खुशी, आनंद और उत्सव का दिवस है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग के महत्व को समझते हुए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाने की घोषणा की है। योग ही परम औषधी, ताकत, एनर्जी और ऊर्जा है। ध्यान दिवस को लागू करने के लिए विश्वभर की संस्थाओं ने प्रस्ताव रखा। इसमें खासकर भारत ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने ब्रह्माकुमार भाई-बहनों से आहृान किया कि जो आलस्य-अलबेलेपन में अमृतवेला मिस कर रहे हैं वह जागृत हो जाएं और सारी दुनिया को योग का संदेश देने के लिए ईश्वरीय कार्य में जुट जाएं। आप सभी को विश्व को शांति और परमात्म संदेश देना है। जन-जन को राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताना है।

विश्व को शांति की ओर ले जाने वाला फैसला-
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका व गीता विशेषज्ञ बीके ऊषा दीदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का विश्व ध्यान दिवस मनाने का यह फैसला संपूर्ण विश्व को विश्व शांति और सद्भावना की ओर ले जाने वाला है। आज विश्व को सबसे ज्यादा शांति की आवश्यकता है। जितने शांति, सद्भावना के प्रकंपन्न प्रभावित करेंगे तो हर एक आत्मा को शांति की महसूसता होगी। ध्यान ही वह माध्यम है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएगा। ध्यान ही वह विधि है जिससे हम अपने मन में एकाग्रता को हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद लोग।

गीता के छठें अध्याय में बताई गई है ध्यान की विधि-
बीके ऊषा दीदी ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता के छठें अध्यात्म में ध्यान की विधि को बहुत ही स्पष्ट रीति से बताया गया है कि हे! अर्जुन आत्मा स्वयं का शत्रु और स्वयं का मित्र है। जब नकारात्मक के प्रभाव में आकर हम यह भूल जाते हैं कि मैं चैतन्य शक्ति एक आत्मा हूं तो वह नकारात्मकता का प्रभाव में आ जाता है। मैं आत्मा परमधाम की निवासी हूं। मैं आत्मा चैतन्य शक्ति हूं और मैं सुख, शांति, पवित्रता से भरपूर हूं। यह मेरे निजी गुण हैं। जब हमें इन बातों का ध्यान रहता है तो आत्मा, मन सकारात्मकता से भर जाती है। आपने सभी को राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से सभी को गहन शांति की अनुभूति कराई। संचालन बीके चंदा बहन ने किया। मधुरवाणी ग्रुप के बीके सतीश भाई व टीम ने ध्यान दिवस पर लिखा गीत प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *