सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन- वैश्विक शिखर सम्मेलन- शाम का सत्र (4 अक्टूबर) जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आध्यात्मिक सशक्तिकरण से समाज बनेगा स्वस्थ और खुशहाल
आत्म दीप जगाकर परमात्म प्रेम कि लगन को बढ़ाए - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
आत्म दीप जगाकर परमात्म प्रेम कि लगन को बढ़ाए

आत्म दीप जगाकर परमात्म प्रेम कि लगन को बढ़ाए

सम्पादकीय

दिवाली में हम सभी दीया जलाकर, पूजा-पाठ तो करते ही हैं। पर इस दिवाली हम सभी अपने अन्दर आत्म दीप जगाकर सभी को सूर्य की तरह रोशनी दे सकते हैं ताकि विश्व की सर्व आत्माएं अपने परमपिता परमात्मा से बिछड़े हुए स्वयं को जान और परमात्मा पिता को पहचान कर उससे मिलन मनाने के लिए अरावली पर्वत की महान देव भूमि माउंट आबू आ कर अपने जनम-जनम की परमात्म प्रेम की प्यास बुझा सकें। इसके लिए हमें सभी मनुष्य आत्माओं को शुभ भावनाओं और शुभकामनाओं के साथ सदा समर्थ संकल्प धारण करना होगा। अपने अंदर की परमात्म प्रेम की लगन और ज्वाला को नित बढ़ाते जाएं। ताकि इस ज्वालाग्नि से विश्व की सर्व आत्माओं को रास्ता मिल सके और वे सहज ही ज्ञान सूर्य परमात्मा से मिल सके। इस मिलन मेला से हमारे अंदर सदा ही शांति और प्रेम का दीया जलता रहेगा। जिससे हमें अहसास होगा की हमारी तो रोज ही दिवाली है। इस दीवाली संकल्प करें कि अपने मन में जो नकारात्मक बुराई रूपी अंधकार है उसे सदा-सदा के लिए विदाई देकर सदा-सदा के लिए अच्छाई रूपी नेक कर्म, सोच को स्वीकार करेंगे। सदा खुश रहेंगे और दूसरों को खुशियां बांटेंगे। इसलिए हमारे दिल से निकलता है जगमग-जगमग आत्म दीप जले, घर के आँगन में फूल खिले, दिल मिले, सुर सजे, संगीत बजे, मन मंदिर में परमात्मा राम बसें, बस यूं ही दिवाली सेलिब्रेट करें। तो आप सबको खुशियां खूब मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *