सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई, दादी रतनमोहिनी पंचतत्व में विलीन देश-विदेश से पहुंचे हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 101 साल की उम्र में देवलोकगमन देशभर में रिकार्ड 48 हजार मेडिटेशन कार्यक्रम कर बनाया कीर्तिमान देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय दिव्यांग सेवा के लिए एसबीआई ने प्रदान की ट्रेवलर गाड़ी दुनिया भर में दादी ने बढ़ाया नारी शक्ति का मान-मोहिनी दीदी
देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय

देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय

मुख्य समाचार
  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय एजेंडा मीटिंग शुरू
  • सनातन संस्कृति को विश्वभर में फैलाने की बनाई जाएगी कार्ययोजना
  • देश दुनिया से पहुंचे दो हजार से अधिक पदाधिकारी ले रहे हैं भाग
  • शुभारंभ पर सालभर में मुख्यालय में हुईं सेवाओं का रिपोर्ट पेश की

शिव आमंत्रण, आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय एजेंडा मीटिंग शुरू हो गई। इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से दो हजार से अधिक संस्थान के पदाधिकारी पहुंचे हैं। मीटिंग में सनातन संस्कृति अध्यात्म, राजयोग मेडिटेशन, ध्यान को भारत सहित विश्वभर में फैलाने, संदेश देने पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। मीटिंग में अलग-अलग सत्रों में 75 सूत्रीय एजेंडा के तहत नशामुक्ति से लेकर यौगिक खेती, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विकास आदि विषयों पर चिंतन-मंथन किया जाएगा।
मीटिंग के शुभारंभ पर संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबूरोड-माउंट आबू की सेवा रिपोर्ट बताते हुए कहा कि यहां सालभर में देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे। शांतिवन परिसर, आनंद सरोवर, मान सरोवर, मनमोहिनीवन, पांडव भवन, ज्ञान सरोवर, पीस पार्क, तपोवन में 185 ग्रुप में कार्यक्रम, सेमीनार आयोजित किए गए। इनमें से करीब 50 हजार लोग विजिटर्स के रूप में अवलोकन करने पहुंचे। दो लाख भाई-बहनें परमात्म अनुभूति शिविर में देश-विदेश से अलग-अलग ग्रुप में योग-तपस्या करने पहुंचे।

परिवहन एवं यातायात प्रभाग की पुस्तक की विमोचन करते वरिष्ठ पदाधिकारी।

अफ्रीका महाद्वीप के 34 देशों में एक हजार कार्यक्रम हुए-
विदेश सेवाओं के बारे में अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने बताया कि सालभर में अफ्रीका महाद्वीप के 34 देशों में एक हजार से अधिक ध्यान सत्र के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें लोगों को सनातन संस्कृति अध्यात्म, राजयोग मेडिटेशन, माइंड पावर और भारत की गौरवशाली परंपरा के बारे में बताया गया। नैरोबी से आईं बीके प्रतिभा बहन ने बताया कि मैक्सिको के रिट्रीट सेंटर में खासतौर पर सेना के लिए मेडिटेशन सेशन आयोजित किए गए। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने भी संबोधित किया।

मीटिंग में मौजूद देश-विदेश से आए पदाधिकारी।

जन कल्याणकारी अभियान चलाए जा रहे-
अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने बताया कि संस्थान के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों को बड़े स्तर पर मेडिटेशन सिखाया जा रहा है। घर बैठे वह ज्ञान के साथ योग सीख रहे हैं। अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने संचालन करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लोगों को आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से अभियान चलाए जा रहे हैं।  इस दौरान परिवहन एवं यातायात प्रभाग द्वारा प्रकाशित की गई यात्रीगण कृपया ध्यान दें पुस्तक का विमोचन प्रभाग की अध्यक्षा मुंबई की बीके दिव्यप्रभा दीदी सहित सभी अतिथियों द्वारा किया गया।

उमंग-उत्साह के साथ सेवा करते रहें-
संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी ने कहा कि आप सभी उमंग-उत्साह के साथ इसी तरह सेवा करते रहें। सेवा के दौरान भी अनेक परिस्थितियां आती हैं लेकिन दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते हैं तो सब आसान हो जाता है। दिल्ली हरिनगर सेवाकेंद्र की निदेशिका राजयोगिनी बीके शुक्ला दीदी ने कहा कि सेवा के साथ-साथ स्व पुरुषार्थ के लिए एकांत में मनन-चिंतन करना जरूरी है। खुद को आध्यात्मिक गहराई में ले जाने का चिंतन जरूरी है। राजकोट गुजरात की जोन की निदेशिका बीके भारती दीदी ने कहा कि जीवन ऊर्जा का संचय करना है तो वाणी की ऊर्जा को बचाना होगा।

इन्होंने भी दिए अपने सुझाव-
इस दौरान सेवाओं को गति देने के लिए संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी व राजयोगिनी बीके शशि दीदी, जयपुर सबजोन की निदेशिका बीके सुषमा दीदी, ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्‌ढा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शारदा दीदी, बीके मोहन सिंघल, बीके बसवराज राजऋषि ने भी अपने सुझाव दिए। मीटिंग में दो हजार से अधिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *