सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024
ब्रह्माकुमारी से जुड़े युगल लोगों के लिए मिसाल हैं: विधायक - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
ब्रह्माकुमारी से जुड़े युगल लोगों के लिए मिसाल हैं: विधायक

ब्रह्माकुमारी से जुड़े युगल लोगों के लिए मिसाल हैं: विधायक

राज्य समाचार हरियाणा

शिव आमंत्रण, अंबाला सिटी। कई वर्षों से गृहस्थ में रहते हुए पवित्र राजयोगी जीवन जी रहे युगलों का सम्मान समारोह राजयोग केंद्र 16, कांच घर सेवाकेंद्र द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल ने कहा कि आज ब्रह्माकुमारी संस्था के यह जो 20 युगल स्टेज पर मौजूद हैं यह मिसाल हैं उन सब के लिए जो आज संबंधों को स्वार्थ भाव या फिर किसी मतलब के लिए निभा रहे हैं। ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में जाकर गहन शांति की अनुभूति होती है। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने कहा आज का मनुष्य दूसरों के साथ संबंध जोड़ने में इतना व्यस्त हो गया है कि वह स्वयं के साथ स्वयं के संबंध को ही भूल गया है। वह ये भूल गया है कि परमपिता परमात्मा के साथ उसका क्या संबंध है।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी अनिता दीदी जी ने कहा की हमेशा अपनी आलोचना करने वालों की सराहना करो। कभी भी आपकी आलोचना करने वालों को अपशब्द मत कहो बल्कि उनको शुभकामना दो,उनको दिल की गहराई से कहो तेरा भला हो यकीन मानना हम गारंटी के साथ कह रहे हैं कि वह दुआएं आपके पास लौट कर जरूर आएगी। अगर हमारा ओरा स्ट्रांग हो जाए तो हमें कभी किसी से कुछ भी मांगना नहीं पड़ेगा बल्कि सब कुछ स्वयं ही मिलता जाएगा। आज हर एक को एक दूसरे से शिकायत होती है कि वह हमारी नहीं सुनता लेकिन यह कोई सुनने की क्षमता की समस्या नहीं है हम कहते है की इसकी सोच तो मुझसे बिल्कुल ही अलग है हमें ये समझना पड़ेगा एक दूसरे का सोचने का दंग भिन्न होना यही इस यूनिवर्स की ब्यूटी है। हर कोई की अपनी समझ है अपनी विचारधारा है हम उनको गलत कहना बंद करे आज के दिन इस कार्यक्रम से हम यह संकल्प करके जाए की जो दूसरों की चॉइस है हम उसको भी उतना ही रिकॉर्ड दे सम्मान दे। जिससे हमारे संबंधों में मधुरता बनी रहे।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी 20 युगलों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया गया। ब्रह्मकुमार ओमप्रकाश भाई एवं माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार युगरत्न भाई ने अपने गीतों के द्वारा सबको मंत्रमुग्ध किया। युवाओं के ग्रुप ने कार्यक्रम बहुत ही सुंदर भांगड़ा डांस की प्रस्तुति दी। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी वह राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उत्तर दीदी जी ने सबको अपनी शुभकामनाएं दी। आश्रम प्रमुख संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन जी और उप संचालिका ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन जी ने सबका इस कार्यक्रम में आने के लिए शुक्रिया किया तथा सबको प्रसाद दिया  । कुलविंदर भाई ने कहा एक परमात्मा के साथ सच संबंध जोड़कर ही मनुष्य खुश रह सकता है। अंत में केक कटिंग की गई एवं ईश्वरीय सौगात दी गई। इस अवसर पर शहर की कहीं जाने-माने हस्तियां मौजूद  रही..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *