चिकित्सक दिवस पर बीके शशी के उद्गार
शिव आमंत्रण, इंदौर। इंदौर के प्रेम नगर (म.प्र.) सेवाकेन्द्र द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शशि ने कहा, भारतवर्ष में डॉक्टर डे डॉक्टर विधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है। जो एक डॉक्टर होने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक योग्य शिक्षक और एक राजनीतिज्ञ थे। इस अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर को याद करने का इससे बेहतर समय कौन सा हो सकता है जिसने अपनी योग्यता, मेहनत, सेवा, अपने देश के प्रति प्यार और अपने प्रोफेशन के प्रति प्रतिबद्धता को उस समय स्थापित किया। हम सब ने देखा है कि डॉक्टर्स की समाज के प्रति प्रतिबद्धता कितनी पुनीत है जब की हम अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में है, डॉक्टर उनके जीवन के लिए लड़ रहे हैं जो इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं।
उन्होने कहा, भारतवर्ष पिछले 18 महीनों से कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से हमें डॉक्टर्स के त्याग, सेवा और बलिदान के बारे में जागरूक किया है। आज का दिन इस नोबल प्रोफेशन को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
इस अवसर पर स्त्री रोग तथा प्रसूति चिकित्सक डॉ. रशीदा कापडिय़ा ने बताया, कि संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
योगा एवं नैचुरोपैथी स्पेशलिस्ट डॉ. अंतिम के. जैन ने एक्यूप्रेशर से दिमाग को सशक्त बनाने के लिए प्रैञ्चिटकल टिप्स दिए। अंत में बीजलपुर उपसेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके यश्विनी ने सभी चिकित्सकों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।