- 3000+वरिष्ठ बीके पदाधिकारी मौजूद
- 2000+लोगों की क्षमता के विशाल ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा
विजडम पार्क की खासियत- 1-थ्रीडी थियेटर, 2-राजयोग थॉट लैब, 3-वीडियो स्टूडियो, 4-न्यूज और एनिमेशन विभाग, 5 ऊर्जा एवं जल भवन
शिव आमंत्रण, आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के दादी प्रकाशमणि विजडम पार्क के प्रथम चरण के लोकार्पण के साथ यह आमजन के अवलोकन के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क में दो हजार लोगों की क्षमता के विशाल ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके पूर्ण होने पर माउंट आबू आने वाले टूरिस्ट पानी की लहरों और संगीत की धुन के बीच आध्यात्म की गहराइयों से रुबरु हो सकेंगे। इस पार्क को राजस्थान सरकार ने टूरिज्म प्लेस में शामिलकरने की भी योजना बनाई है। यह राजस्थान का पहला ऐसा पार्क होगा जहां पानी की लहरों पर गीत-संगीत के माध्यम से योग-राजयोग का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थान केमहासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, अतिरिक्त मुख्प्रशासिका बीके जयंती, बीके संतोष, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय सहित संस्थान के देश-विदेश से पधारे तीन हजार से अधिक वरिष्ठ बीके भाई-बहनें मौजूद रहे। इस दौरान मधुबन न्यूज के ऑफिस, थ्रीडी वीडियो स्टूडियो सहित बाबा कमरे का लोकार्पण किया गया।