शिव आमंत्रण, ह्यूस्टन। टेक्सास के ह्यूस्टन में इटर्नल गांधी म्यूजिय़म के शिलान्यास समारोह में ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया, जहां बीके डॉ. हंसा ने परमपिता परमात्मा का सच्चा परिचय दिया। साथ ही बीके हंसा ने गांधी जी द्वारा दी गई शिक्षाओं पर भी प्रकाश डाला और बताया कि शरीर के भान में आने से सभी प्रकार के विकारों का जन्म होता है जबकि आत्मिक रुप के अभ्यास से सद्भावना और परोपकार का जन्म होता है।
यह गांधी म्यूजिय़म अमेरिका का सबसे पहला महात्मा गांधी म्यूजिय़म है जिसके शिलान्यास समारोह में अमेरिका के प्रतिनिधि अल ग्रीन, भारत के महावाणिज्य दूतावास असीम महाजन, ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर तथा फोर्ट बेंड काउंटी के न्यायाधीश के.पी. जॉर्ज समेत कई धर्मनेता मुख्य रुप से शामिल हुए।
गांधी म्यूजिय़म के शिलान्यास समारोह में बीके डॉ. हंसा ने दिया परमात्म परिचय
August 28, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी