बीके चार्ली के वेबीनार मे व्यक्त विचार
शिव आमंत्रण, लंदन। लंदन से आयोजित वेबिनार ‘लिविंग द् लेगेसी आफ लव’ विषय पर चर्चा के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर बीके चार्ली शामिल हुए जिनसे बीके फैमली से जुड़े युवाओं ने कई जिज्ञासा भरे सवाल पूछे।
ब्रदर मीनल के सवाल पर जबाब देते हुए बीके चार्ली ने कहा, माउंट आबु मे ब्रह्माकुमारीज के हिस्ट्रि हॉल मे मै गया था उस वक्त मेरे अंदर कुछ ट्रान्स्फर हुआ ऐसा मुझे लगा। वह था भगवान का प्यार। वहां से भगवान की तरफ मेंरी लगन बढऩे लगी। उस स्मृति से मेरी भगवान की तरफ लगन बढने लगी। उससे मै देहभान से न्यारा आत्मिक भाव में रहने लगा। इस आत्मभान से मेरे जीवन में बहुत सारी पुरानी आदतों को अच्छाई में बदल डाला। आत्मभान जीवन की उंचाई क्या होती है यह महसूस हुआ और दिनोंदिन उसकी तीव्रता बढ़ती जा रही है।