‘थैक्स गिविंग सर्विस’ इवेंट मे आवाहन
शिव आमंत्रण, टेक्सास। टेक्सास की 10 वीं सबसे बड़ी आबादी वाली काउंटी ‘फोर्ट बेंड काउंटी’ द्वारा आनलाईन इंटरफेथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह एक ‘थैक्स गिविंग सर्विस’ इवेंट था जिसमें 13 विभिन्न विश्व समुदायों के सदस्य शामिल हुए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान भी उनमें से एक था। सांग्स, पोयम्स, डान्सेस, और प्रेयर्स से भरे इस आयोजन में ह्यूस्टन स्थित मेडिटेशन सेंटर से बीके मार्कने अपना थैंक्स गीविंग संदेश भेजा। साथ ही अन्य समुदायों के सदस्यों ने अपने अपने तरीके से संदेश दिया।
इस मौके पर बीके मार्क ने कहा, यह अज्ञान अंधकार का समय है। लेकिन उसी समय सितारे उतने ही तेजोमय है। अंधेरा कितना भी हो सितारा उसके बारे मे तकरार नही करता। तो हम आशाओं के सितारे बनकर सबकी आशाओं को जगाने का काम करेंगे।
इमाम ताकेर शहा ने कहा, हम सब भगवान की रचना है। भगवान ने हमको अलग अलग धर्मों मे डाला है, अलग रूप दे दिये है एक दूसरे को सम्मान देकर आगे बढ़ाने के लिए। हमारी सुरक्षा करने के लिए और वरदान देने के लिए एक समुदाय और एक समाज के तौर पर हम सब मिलकर भगवान का आवाहन करे।