शिक्षा प्रभाग मूल्यनिष्ठ शिक्षा और मीडिया प्रभाग के साथ मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता पर डिप्लोमा कोर्स
शिव आमंत्रण,आबू रोड, 4 दिसम्बर, निसं। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर तथा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के बीच युवाओं के लिए कई विषयों के पाठयक्रम चलाने पर एमओयू किया गया है। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति अमरिका सिंह तथा शिक्षा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया तथा इसे सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी के एकेडेमी काउन्सिल परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की गयी।
मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह सपरिवार माउण्ट आबू भ्रमण पर आये फिर इसके बाद संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन का भी अवलोकन किया तथा संस्थान के गतिविधियों की जानकारी ली और शिक्षा प्रभाग द्वारा चलाये जा रहे 12 विश्वविद्यालयों के पाठयक्रम को देखने के पश्चात यह सहमति बनी कि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में भी इस पाठयक्रम को लागू किया जायेगा। इसके तहत थॉट लैब पर भी डिग्री तथा डिप्लोमा कोर्स तथा संस्थान के मीडिया प्रभाग द्वारा बनाया गया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता पर भी डिप्लोमा कोर्स पढ़ाया जायेगा। इसके लिए एमएलएसयू ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय को स्टडी सेन्टर बनाने का प्रस्ताव रखा है
इस सहमति की पूरी पड़ताल तथा विवेचना के लिए सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी दौरा किया तथा संस्थान और सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के बीच संचालित होने वाले पाठयक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया। फिर इसके बाद सहमति बन गयी। इस प्रतिनिधि मंडल में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य प्रो0 साधना कोठारी एवं प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़, कामर्स कालेज के डीन प्रो0 पीके सिंह, बैकिंग प्रशासन विभाग के प्रो0 शूरवीर सिंह भाणावत, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ0 कुंजन आचार्य एवं डिप्टी रजिस्टार मुकेश बारबर के साथ मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा और मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु तथा संस्थान के पीआरओ बीके कोमल समेत कई लोगों के बीच चर्चा हुई।