शिव आमंत्रण, रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में दीपावली त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इन्दौर जोन की कोर कमेटी सदस्य पांच प्रमुख बहनों में से तीन दीदीयों की उपस्थिति प्रमुख आकर्षण रहीं।
उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नवा रायपुर के सेक्टर-20 में इमर्सिव डोम के निकट डेढ़ एकड़ जमीन पर बहुत ही सुन्दर दर्शनीय स्थल शान्ति शिखर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पन्द्रह हजार वर्गफीट का बहुत बड़ा ऑडिटोरियम बनाया गया है। ऑडिटोरियम की चौड़ाई एक सौ बीस फीट और लम्बाई एक सौ पचास फीट है। हाल ही में इसके छत की ढलाई का काम मुम्बई के इन्जीनियर की देखरेख में पूरा किया गया है। अब तक पूरे राज्य में इतना बड़ा कोई दूसरा सभागार नहीं बना है।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इन्दौर से मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक राजयोगिनी बीके हेमलता, उज्जैन से बीके उषा एवं भिलाई से बीके आशा रायपुर आयी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला ने किया। इसके पश्चात रायपुर के बाल कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर नृत्यनाटिका और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
नई राजधानी `नवा रायपुर` में मनाई गई दीपावली धूमधाम से…
November 15, 2020 छत्तीसगढ़ राज्य समाचारखबरें और भी