ओमान के शेख खलीफा बिन अली के विचार
शिव आमंत्रण, मस्कट। विदेश में पहली खबर ओमान की राजधानी मस्कट से है जहां यूएन इंटरनेशनल डे ऑफ नॉनवायोलेंस और महात्मा गांधीजी के 151 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मस्कट में इंडियन एम्बेसी एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ से यूरोप एवं मिडिल ईस्ट में संस्थान की डायरेक्टर बीके जयंती एवं गुरुग्राम के ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने उद्बोधित किया।
कार्यक्रम में आगे मस्कट में इंडियन एम्बेसडर मुनु महावार, ओमान के मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स में डिप्लोमेटिक अफेयर्स के अंडरसेक्रेटरी शेख खलीफा बिन अली, ओमान कैंसर एसोसिएशन की फाउंडर युथार अल रवाही, ओमान में नेपाल की एम्बेसडर सर्मिला ढकाल समेत कई प्रख्यात अतिथियों ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।
इस मौके पर शेख खलीफा बिन अली ने कहा, कि महात्मा गांधीजी का अहिंसा तत्व आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उनके वक्त पर था।