नीमच : सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सेंटर के वेलफेयर सेंटर के हॉल में महिला संगठन ‘कावा’ की चेयर पर्सन श्रीमती संतोष रावत के प्रयासों से एक तनाव मुक्ति कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सी.आर.पी.एफ. के उच्चाधिकारियों व परिवार कल्याण केन्द्र की महिला संगठन के सदस्यों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रुप सेंटर के डी.आई.जी. श्री आर.एस.रावत की धर्मपत्नि श्रीमती संतोष रावत ने आगन्तुक अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन एवं ज्योति बहन का स्वागत किया ।
अपने संबोधन में तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बी.के.श्रुति बहन ने तनाव के अनेकानेक कारणों एवं उनके निवारण के सहज, सरल आध्यात्मिक टिप्स उपस्थित श्रोताओं को दिये साथ ही राजयोग मेडिटेशन का महत्व समझाते हुए उसका प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया । बी.के.ज्योति बहन ने आत्मज्ञान पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित महिला पुरूषों को शरीर से भिन्न चैतन्य सत्ता आत्मा का बोध करवाया । इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान समस्त श्रोताओं ने बहुत ही गंभीरता व ध्यान से एकाग्रता पूर्वक संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ लिया ।
कार्यक्रम के समापन पर कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत ने ब्रह्माकुमारी बहनों का शॉल पहनाकर सम्मान किया एवं डी.आई.जी. श्री आर.एस.रावत ने इस सफल कार्यक्रम के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान की आगन्तुक बहनों का आभार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर कमाण्डेण्ट मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।