- आबू रोड- पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के जन्मदिन पर तपोवन में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
- आबू रोड- पिंडवाड़ा विधानसभा के गांव-गांव से रक्तदान करने पहुंचे युवा
- विधायक ने रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर किया सम्मानित
शिव आमंत्रण, आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज़ के तपोवन परिसर में ग्लोबल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर माउंट आबू और ट्रामा सेंटर आबू रोड के सहयोग से शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आबू रोड- पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के जन्मदिन पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में पूरे विधानसभा क्षेत्र से आए 325 से अधिक रक्तवीरों ने रक्तदान किया। युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई युवा ऐसे थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया है।
इस मौके पर विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि आबू रोड में लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अब लोग आगे आकर रक्तदान करने लगे हैं। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का काम है। लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान जीवन दान है। इसलिए जन्मदिन पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और साथियों ने रक्तदान का आयोजन रखा। सभी का तहेदिल से आभार और धन्यवाद।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि आबू रोड में युवाओं की सक्रियता का कमाल है कि कभी रक्त की कमी नहीं आती है। लोग अब आगे आकर रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं। ऐसे रक्तदान शिविर से अस्पतालों को पूर्ति होती रहती है। आज के इस आयोजन के लिए ग्लोबल हॉस्पिटल प्रबंधन और विधायक समाराम गरासिया का आभार।
रक्तदान करना पुण्य का कार्य-
मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई ने कहा कि विधायक समाराम गरासिया विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच सहज, सरल रूप से सदा मौजूद रहते हैं। आपकी आमजन में लोकप्रिय छवि है। आप निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए जुटे हुए हैं। जन्मदिन पर रक्तदान शिविर करना एक सामाजिक संदेश है। ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा ने कहा कि लोगों से आहृान है कि जन्मदिन पर यदि ऐसी पहल आमजन भी करने लगें तो इससे देश में कहीं भी रक्त की कमी नहीं आएगी। रक्तदान करना पुण्य का कार्य है।
ये भी रहे मौजूद-
इस मौके पर मुख्य रूप से ज़िला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व ज़िला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, माउंट आबू डिप्टी गोमाराम , माउंट पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राज पुरोहित, पिंडवाड़ा आयुक्त महेंद्र पुरोहित, थानाधिकारी सुरेश चौधरी, राजीव भाड़ू, पिंडवाड़ा विधानसभा संयोजक पुनीत रावल सहित विधानसभा से आए पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिकगण मौजूद रहे।