शिव आमंत्रण मुम्बई/आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी जी के तबियत में धीरे-धीरे से सुधार हो रहा है। चिकित्सकों की टीम गहन चिकित्सा के साथ उनके स्वास्थ्य पर परूी गहनता से नजर रख रही है। चिकित्सकों के मुताबिक दादीजी के सभी पैरामीटर्स नार्मल है। दादीजी होश में है साथ ही आवाज देने पर रिस्पांस भी देती है।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर भाई ने देश-विदेश के सभी सेवाकेन्द्रों पर दादी ह्दयमोहिनी जी के स्वास्थ्य के बारे में पत्र जारी करते हुए सभी से अपील की है कि सभी सेवाकेन्द्रों के भाई-बहन अपने अपने स्थानों पर दादीजी की तबियत ठीक हो जाये इसे लिए जितना हो सके ध्यान मेडिटेशन करें जिससे दादी स्वस्थ होकर मुम्बई के गामदेवी सेवाकेन्द्र पर आ जायें।
गौरतलब है कि ग्लोबल हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ प्रताप मिडढा कई प्रारम्भ से ही दादी के साथ सैफी हास्पिटल में थे और वे अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू लौट आये है। उन्होंने दादीजी के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर भाई उम्मीद जताई है कि सभी संस्थान से जुड़े भाई-बहनों के शुभकामना से दादी जी जल्दी ही ठीक होकर अपने स्थान पर आ जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह दी है।
इस समय मुम्बई के सैफी हास्पिटल में डॉक्टर अशोक मेहता जी, ओआरसी की निदेशिका बी.के. आशा, ग्वालियर के चिकित्सक ब्रजेश, हैदराबाद की डॉक्टर कविता, डॉक्टर बनारसी भाई तथा मुम्बई के चिकित्सक लगातार आपस में मीटिंग कर दादी जी के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी की तबियत में सुधार, अफवाहों से बचने की सलाह
February 18, 2021 मुख्य समाचारखबरें और भी