कोटा के वेबीनार में व्यक्त विचार
शिव आमंत्रण, कोटा। ब्रह्माकुमारीज़ के युथ विंग द्वारा चलाए जा रहे ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत जून मास की थीम ओपन द हार्ट लव फॉर नेचर रखा गया है जिसके अंतर्गत कोटा के बोरखेड़ा सेवाकेंद्र और युवा प्रभाग द्वारा लव फॉर नेचर विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से अक्षय पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पूजा मेहता और भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी तथा युवा प्रभाग की फैकल्टी बीके गीता ने सहभागिता की।
इस मौके पर अक्षय पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पूजा मेहता ने कहा, हम जैसा करते है बच्चे उसी को फॉलो करते है। तो सबसे मेरी यह रिक्वे स्ट है, कि लव फॉर नेचर शो करने के लिए पहले पेरेंटस शो करे कि अपना इंटरेस्ट नेचर की तरफ। किसी का बर्थ डे है और कुछ है तो आप प्लिज बहुत जादा पैसों की गिह्लट देने की बजाए एक पौधा गिह्लट करिए।
प्रभाग की फैकल्टी बीके गीता ने कहा, हमको यह जीवन मिला है तो इस जीवन में प्रकृति सदा देती रहती है। दाता है। बताया जाता है, कि नदी न पिये कभी अपना जल, पेड न खाए कभी अपना फल। परहीत के लिए ये जीते है और सबकुछ देते है। तो हम भी इसी धरती मा के सुपुत्र बनकर परहीत के लिए क्या कर सकते है इस पर चिंतन करेंगे और अमल में लायेंगे।