शिव आमंत्रण, आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो केंद्र रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा समय-समय पर समाज-सरोकार से जुड़े आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में ‘पोषण की पोटली’ कार्यक्रम के अंतर्गत आबूरोड के नागपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ‘शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का महत्व’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें कक्षा पहली से छटवीं के बच्चों ने भाग लिया।
रेडियो मधुबन द्वारा बच्चों को स्वेटर भी वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल राजपुरोहित एवं अचपुरा सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य कांतिलाल, रेडियो मधुबन के स्टेशन हेड बीके यशवंत पाटिल, कम्युनिटी रिपोर्टर आरजे पवित्र, टेक्नीकल हेड रोहित, प्रोडक्शन हेड बीके कृष्णा सहित नागपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पोषण की पोटली से बताया पोषण का महत्व
January 27, 2021 मुख्य समाचारखबरें और भी