शिव आमंत्रण, दिल्ली। कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स) के फेलिसिटेशन सेरेमनी के मौके पर दिल्ली पश्चिम विहार सेंटर की प्रभारी बीके सुषमा ने कोरोना मरीजों के इलाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी डॉक्टर्स का स्वागत किया। सभी डॉक्टरों ने कई कोरोना रोगियों के जीवन का इलाज करने और उन्हें बचाने के अपने अनुभवों को साझा किया। इसके अलावा बीके सुषमा और बीके रमेश ने सभी डॉक्टरों को माला पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। बीके सरिता ने समारोह का संचालन किया।
पश्चिम विहार सेवाकेंद्र द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान
November 30, 2020 दिल्ली राज्य समाचारखबरें और भी