सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024
एक करोड़ लोगों को देंगे राजयोग का संदेश - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
एक करोड़ लोगों को देंगे राजयोग का संदेश

एक करोड़ लोगों को देंगे राजयोग का संदेश

मुख्य समाचार
  • 140 देशों के ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस1
  • 5500 सेवाकेंद्र बनेंगे सहभागी
  • 50 हजार पाठशालाओं में भी होंगे आयोजन

शिव आमंत्रण, आबू रोड। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्थान ने इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक करोड़ लोगों को राजयोग का संदेश देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 140 देशों में स्थित 5500 सेवाकेंद्रों और 50 हजार पाठशालाओं में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं। संस्थान द्वारा देशभर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थानों और पब्लिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यकारी सचिव बीके राजयोगी डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ की शिक्षा का मुख्य आधार है राजयोग मेडिटेशन। संस्थान के सभी सेवाकेंद्रों पर राजयोग मेडिटेशन नि:शुल्क सिखाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश-विदेश के सेवाकेंद्रों पर धूमधाम से योग दिवस मनाया जाएगा। 21 जून को सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक योग का कार्यक्रम होगा। इसमें लोगों को मानसिक शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन और शारीरिक स्वस्थता के लिए प्राणायाम और  सिखाया जाएगा। सभी सेवाकेंद्रों से समन्वय स्थापित करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

140 देशों में पहुंचाया राजयोग का संदेश-
डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि वर्ष 1937 में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की नींव रखी गई। संस्थापक ब्रह्मा बाबा की दूरदृष्टि, अखंड निश्चय के बल पर भारतीय पुरातन संस्कृति अध्यात्म और राजयोग का संदेश आज विश्व के 140 देशों तक पहुंचा है। राजयोग मेडिटेशन सीखकर लाखों लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल गया है। संस्थान धर्म, पंथ, संप्रदाय से ऊपर उठकर सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ सेवा में समर्पित है। यहां का मुख्य नारा है स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन।

योग से विश्व को देंगे शांति के शुभ प्रकम्पन-
योग दिवस पर सामूहिक रूप से ब्रह्माकुमार भाई-बहनों द्वारा विश्व में शांति, एकता, सौहार्द्र के लिए शुभ प्रकम्पन दिए जाएंगे। इसके लिए योग कार्यक्रम में हजारों बीके भाई-बहनों एक साथ बैठकर राजयोग ध्यान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *