शिव आमंत्रण, जयपुर। आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय राष्ट्रीय अभियान का जयपुर ज़ोनल मुख्यालय ब्रह्माकुमारीज़ वैशाली नगर के प्रभु निधि सभागार में शुभारंभ किया गया। जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त वाईस चांसलर डॉ. अल्पना काटेज, आरयूएचएस वाईस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी, संयुक्त
निदेशक शिक्षा संकुल योगेश चंद शर्मा, लंदन स्थित ब्रह्माकुमारीज इंटरनेशनल हेडक्वार्टर से आई सिस्टर गोपी, जयपुर सबज़ोन की प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का आगाज किया। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कर्म पर ध्यान करो फल की चिंता मत करो, क्योंकि परफेक्ट प्रैक्टिस से ही परफेक्ट बन सकते है। आत्मविश्वास सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है तथा खुद ही खुद के मित्र है। ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा मूल्यनिष्ठ शिक्षा के क्षेत्र में चलाये जा रहे
राष्ट्रव्यापी अभियान की सराहना की।
RUHS के वाईस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि मेडिटेशन से मन में ख़ुशी देने वाले सकारात्मक हार्मोन सेरोटोनीन का निर्माण होता है जबकि डोपामिन हार्मोन से नकारात्मकता पैदा होती है। खुश रहने के लिए मैडिटेशन ही कुंजी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अल्पना कटेजा ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का अर्थज्ञान और सुचना को अर्जित करना है परन्तु वास्तव में शिक्षा वही अर्थपूर्ण है जिसकी नीवं में गुण एवं संस्कार हो और आध्यात्मिकता हो।
आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय राष्ट्रीय अभियान शुरू
November 1, 2023 राजस्थान राज्य समाचारखबरें और भी