सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन- वैश्विक शिखर सम्मेलन- शाम का सत्र (4 अक्टूबर) जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आध्यात्मिक सशक्तिकरण से समाज बनेगा स्वस्थ और खुशहाल
स्वास्थ्य जांच के साथ 95 लोगों की ईसीजी निशुल्क - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
स्वास्थ्य जांच के साथ 95 लोगों की ईसीजी निशुल्क

स्वास्थ्य जांच के साथ 95 लोगों की ईसीजी निशुल्क

राज्य समाचार हरियाणा

शिव आमंत्रण, कादमा। स्वस्थ मनुष्य ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकता है, यह उद्गाार ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र कादमा (हरियाणा) में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिबिर का उद्घाटन करते हुए झोझू-कादमा क्षेत्र प्रभारी बीके वसुधा ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा, कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है जिससे उसकी सोच सकारात्मक होती है। सकारात्मकता से ही समाज का सही विकास हो सकता है।
स्वास्थ्य जांच शिविर में जी के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, दादरी के डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डॉ. गौरव कालरा एवं डॉक्टर कृष्ण कन्हैया (मेडिसन) ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें अस्थमा, दमा व मौसमी बीमारी का चेकअप किया गया और उनको बीड़ी, सिगरेट, धूम्रपान, धूल मिट्टी से बचने की सलाह दी। हार्ट पेशेंट्स को डाइट चार्ट के बारे में विस्तार से बताया गया। इनके साथ साथ अन्य बीमारियों की भी जांच की गई। डॉक्टर कृष्ण ने स्वस्थ रहने के लिए सैर करने तथा हल्की एक्सरसाइज करने की सलाह दी।
डॉक्टर सुभाष ने लोगों को मेडिटेशन के साथ नियमित एक्सरसाइज करने की सलाह दी।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 95 लोगों की स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ शुगर तथा ईसीजी निशुल्क की गई तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर बके ज्योति ने कहा, कि ज्यादातर बीमारियां हमारे मन से उपजती है। मन को सकारात्मक दिशा देने के लिए हमें हर रोज मेडिटेशन की आवश्यकता है। कहा जाता है मेडिटेशन ही मेडिसीन है जिससे हम अपने मानसिक विचारों को शुद्ध और पवित्र बनाकर अनेक बीमारियों पर सहज ही जीत पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *