सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन- वैश्विक शिखर सम्मेलन- शाम का सत्र (4 अक्टूबर) जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आध्यात्मिक सशक्तिकरण से समाज बनेगा स्वस्थ और खुशहाल हमारी जिंदगी में आध्यात्मिक सशक्तिकरण बहुत जरूरी है: अभिनेत्री आस्था चौधरी वैश्विक शिखर सम्मेलन में देश-विदेश से जुटेंगी पांच हजार हस्तियां, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए एक पथ प्रदर्शक है मीडिया
सकारात्मकता और दिव्यता से भरपूर था निर्वैर भाईजी का जीवन: राजयोगिनी बीके जयंती दीदी - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
सकारात्मकता और दिव्यता से भरपूर था निर्वैर भाईजी का जीवन: राजयोगिनी बीके जयंती दीदी

सकारात्मकता और दिव्यता से भरपूर था निर्वैर भाईजी का जीवन: राजयोगिनी बीके जयंती दीदी

मुख्य समाचार
  • श्रद्धांजली सभा में राजयोगी निर्वैर भाई के जीवन चरित्रों को किया याद, साथ के सुनाए अनुभव


शिव आमंत्रण, आबू रोड (राजस्थान)। 
 ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर भाई के जीवन चरित्रों को याद करने के लिए श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। इसमें देश-विदेश से पहुंची संस्थान की वरिष्ठ बहनों ने उनके जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए। अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने कहा कि भाईसाहब के मार्गदर्शन में विश्वभर में सेवाएं की। उन्हें बचपन से ही जानती थी। आप एक-एक भाई-बहन से पूरी विनम्रता और आत्मीयता के साथ मिलते थे। सभी के लिए समय देते थे, सभी बातें सुनते और सकारात्मक प्रेरणाएं देते थे। आपका जीवन दिव्यता से भरपूर रहा। आप ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की शोभा थे। इतना बड़ा कारोबार संभालते हुए भी आप सदा रिलेक्स रहते थे।  
संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का मैनेजमेंट संभालने में निर्वैर भाईजी ने हमेशा साथ दिया। समय प्रति समय मार्गदर्शन दिया। आप सलाह से कई बड़ी-बड़ी सेवाओं को मूर्तरूप दिया गया। आपकी शिक्षाएं और आदर्श जीवन सदा याद रखा जाएगा।
अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाई ने अपने साथ के अनुभव सुनाते हुए कहा कि निर्वैर भाईजी का जीवन रॉयलटी की मिसाल था। उन्होंने अपने दिव्य जीवन से सभी के लिए प्रेरणा दी। पूरी उम्र लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके स्वदेश दीदी ने कहा कि निर्वैर भाई जी के सामने कोई कैसी भी समस्या लेकर जाए तो उसे समाधान मिल जाता था।

सभा में मौजूद देश-विदेश से आए लोग।

आपके निर्देशन में शुरू हुई हॉस्पिटल-
मेडिकल विंग के अध्यक्ष मुंबई के वरिष्ठ डॉक्टर अशोक मेहता ने कहा कि मैंने जब निर्वैर भाई से कहा कि संस्थान में मेडिकल सुविधा शुरू होनी चाहिए तो उन्होंने कहा था कि आप संभालो तो शुरू कर देंगे। इस तरह उन्होंने हॉस्पिटल की शुरुआत की। आपकी प्रेरणा से ही जे बाटुमल ग्लोबल हॉस्पिटल बनाया गया। ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्‌ढा ने कहा कि वर्ष 1997 में पहली बार निर्वैर भाईजी से मुलाकात हुई। उनमें दयालुता का गुण भरा हुआ था। वह हर कार्य रायल तरीके से करते थे। उनका हर चीज को लेकर दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक रहता था। उनसे जीवन में कई बातें सीखी हैं। जो गलती करता था उसके प्रति भी उनका दृष्टिकोण सकारात्मक रहता था। मेरे लिए वह हमेशा अबेलेवल होते थे। मधुरवाणी ग्रुप ने निर्वैर भाई के जीवन चरित्र पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। समापन पर शिव बाबा को भोग लगाया गया। संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके शशी दीदी ने भोग संदेश सुनाया। इस मौके पर संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके संतोष दीदी, मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई, कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई, बीके आत्म प्रकाश भाई, बीके शारदा दीदी, मोहन सिंघल भाई, डॉ. बनारसी भाई, डॉ. सतीश गुप्ता सहित देश-विदेश से आए हजारों भाई-बहन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *