शिव आमंत्रण,बीरगंज। पड़ोसी देश नेपाल के बीरगंज सेवाकेंद्र द्वारा विर्ता के ओम शांति भवन तथा छपकैया के विश्व दर्शन भवन के कंपाउंड परिसर में क्षेत्रीय प्रभारी बीके रवीना और छपकैया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बेली के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झुमरवाना बहुमुखी कैंपस प्रमुख राधेश्याम सिवाकोटी, वार्ड सदस्य तुलसा मैनाली, पीस पार्क निर्माण समिति के अध्यक्ष भीम प्रसाद रिमाल समेत अन्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम को सराहते हुए कहा, कि इस प्रकार के सुंदर अभियान से समाज में बहुत ही सकारात्मक प्रेरणा और संदेश जाएगा। इसके साथ ही सभी ने मिलकर कई प्रकार के पौधे लगाए।

बीरगंज सेवाकेंद्र द्वारा वृक्षारोपण
July 4, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी

शैक्षणिक उपलब्धियों और सुखी जीवन के लिए आध्यात्मिक दृष्टि
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 24 November 2023
शांति की शुरुआत स्वयं से होती है
अन्तर्राष्ट्रीय समाचार 29 October 2023