सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प ब्रह्ममुहूर्त में राजयोग मेडिटेशन से की नव वर्ष की शुुरुआत ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस आज विश्वभर में मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई
फेक्ट शाला के जरिए रेडियो मधुबन फेक न्यूज से कर रहा है जागरूक - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
फेक्ट शाला के जरिए रेडियो मधुबन फेक न्यूज से कर रहा है जागरूक

फेक्ट शाला के जरिए रेडियो मधुबन फेक न्यूज से कर रहा है जागरूक

सच क्या है

शिव आमंत्रण, आबू रोड। वर्तमान समय सोशल मीडिया लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। हर कोई वाट्सएप, ट्विटर, फ़ेसबुक आदि इंटरनेट के साधन का फेक उपयोग कर रहे हैं। परन्तु सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी जानकारियां आ जाती है जो बिल्कुल गलत होती है। जबकि पहली बार देखने में सत्य प्रतीत होती है और लोग उसे आगे फारवर्ड करते चलते जाते हैं। यह किसी व्यक्ति द्वारा गलत इरादे से किया गया होता है। लोगों को गुमराह करने के लिए या फिर किसी व्यक्ति, वस्तु या संस्थान की छवि खराब करने के लिए यह चीजे होती हैं। इससे बचाव करने के लिए तथा लोगों को जागरूक रखने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था के रेडियो मधुबन ने फैक्टशाला कार्यक्रम प्रारम्भ किया है।
रेडियो मधुबन का मकसद लोगों को गलत खबरों से अवगत कराना तथा उसके प्रति जागरूक करना है। यह कार्यक्रम सप्ताह में 3 बार प्रसारित होगा। पहला प्रसारण सोमवार सायं साढ़े 6 बजे तथा रीपिट बुधवार रात्रि पौने नौ बजे होगा तथा दूसरा रिपिट शनिवार साढ़े बारह बजे तथा दूसरा शनिवार साढ़े बारह बजे होगा। इससे लोगों को भ्रामकतथा नुकसान करने वाली सूचनाओं से बचने में मदद मिलेगी। यह कार्यक्रम गूगल डॉट ओराजी तथा गूगल इनिशियेटीव के सहयोग से किया गया है। इसमें लाईव शरीक होने के लिए 94141514157 पर मैसेज भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *