नववर्ष के कार्यक्रम में डॉक्टरों के विचार
शिव आमंत्रण, दिल्ली। दिल्ली के दिलशाद गार्डन सेवाकेंद्र पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय के महत्व के बारे में वक्ताओं ने सभी का ध्यान आकर्षित कराया और संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर डॉ. नरूला, डॉ. मूलचंद और डॉक्टर संध्या समेत उपस्थित विशिष्ट लोगों ने कोरोना काल में हुए भगवान की मदद के अनुभवों को सभी के समक्ष साझा किया, बीके नीता ने कविता सुनाई व खेल के माध्यम से सभी ने उमंग उत्साह से नर्व वर्ष मनाया। अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके इंद्रा ने पूरे विश्व में सुख शांति के लिए सभी से राजयोग का विशेष आहवान भी किया।