सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मेडिटेशन से माइंड होता है डिट्रॉक्स: बीके शिवानी दीदी रेडियो मधुबन के सहयोग से महिलाओं को मिल रहा स्वरोजगार: एसडीएम खून गाढ़ा होने से होती हैं बीमारियां: पद्यश्री डॉ. खादरवली माउंट आबू से निकला शान्ति, राजयोग और अध्यात्म का संदेश आज विश्वभर में गूंज रहा है नारी को शक्ति बनाने का ऐसा संकल्प कि सारी जमीन-जायजाद बेचकर ट्रस्ट बनाया, संचालन की जिम्मेदारी सौैंपी और खुद हो गए पीछे दूसरों के प्रति मधुरता और करुणा का व्यवहार रखें आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई
राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन

राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन

राज्य समाचार हिमाचल प्रदेश

शिव आमंत्रण,शिमला। ब्रह्माकुमारीज़ उप सेवाकेंद्र पर राज्य स्तरीय वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के 118 गांंव के ग्रामीणों ने भाग लिया। सम्मेलन में हिमाचल सरकार में लोक निर्माण, युवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मानवीय मूल्य हमारे समाज से ओझल हो रहे हैं और अल्पकाल की ख़ुशी के लिए लोग नशा का सेवन करके अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैंl ब्रह्माकुमारी बहने समाज को सही दिशा प्रदान करके गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। पंजाब ज़ोन की निदेशिका बीके प्रेम दीदी, बीके उत्तरा दीदी, बीके संगीता दीदी ने भी संबोधित किया। माउंट आबू से पधारे राजयोगी बीके प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर शिमला ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, तहसीलदार ने भी मौजूद रहे। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतलाा ने आभार माना।

सम्मलेन के मध्य में मंच पर विराजमान सभी अतिथियों ने कैंडल लाइट जला कर आत्म  ज्योति जलाने का संकेत दिया l इस कार्यक्रम में पंख तो तब लग गए जब हिमाचली गीत पर कोटगढ़ से आई हुई माताओं-बहनों ने पहाड़ी ड्रेस में नृत्य किया और उसमे मुख्य अतिथि को भी सम्मलित किया तो जोरदार तालियों से सभागार गूंज उठा l  किसी भी सम्मलेन की सफलता का उतरदायित्व उसके संचालनकर्ता पर निर्भर होता है l इस सम्मलेन की सफलता का सारा श्रेय फिल्लौर [पंजाब] से पधारे वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी के राकेश को जाता है जिन्होंने अति सुन्दर और रमणीक ढंग से सभी को अंत तक बांधे रखा l  कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *