आरपीएसएफ जवानों को दिये इवी गिरीश ने विचार
शिव आमंत्रण, माउंट आबू। ब्रह्माकुमारीज़ के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा मुंबई में आरपीएसएफ 12 बटालियन के जवानों के लिए हैप्पी लिविंग थू्र पॉज़ीटिव थिंकिंग विषय पर विशेष ऑनलाइन स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर बीके ई. वी गिरीश ने बड़े ही मनोरंजन तरीके से तनावपूर्ण स्थिति को खुशहाल माहौल में बदलने का प्रयास किया तथा विषय पर अपने विचार रखे। इस दौरान बीके ई वी गिरीश ने जवानों को चाहे सर्विस हो, चाहे परिवार हो या समाज हर फील्ड में कैसे स्वयं को खुश रख सकें उसकी कला सिखाई।
बीके ई वी गिरीश ने कहा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने हमारी मेडिटेशन सिखानेवाली बहनो-दीदीयों के साथ रहकर आठ साल रिसर्च किया। क्या रिसर्च किया होगा – मुस्कुराइये, खुश रहिये, आनंद में रहिये। नो दवाई, नो आपरेशन। आपको मै एंजिओग्राफि रिपोर्ट दिखाउंगा। एक नही दस हजार लोगों के आर्टरी के ब्लॉक खोल दिये। कैसे किये? मुस्कुराना सिखाकर।