शिव आमंत्रण, इनर स्पेस। वेम्बली इनर स्पेस के 25 वर्ष पूरा होने पर ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंति ने कहा, हमारा भाग्य है कि इस स्थान में सेवाओं के 25 वर्ष पूरे हो गये। इसका उद्घाटन तत्कालीन संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने किया था। तबसे लेकर आज तक यहां से अखंड सेवायें चल रही है। उम्मीद है कि आगे भी होती रहेगी।
वेम्बली इनर स्पेस सेवाकेंद्र को 25 वर्ष पूरे होने पर होने पर केक काटते हुए अतिथि।
October 24, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी