- राजयोगी किड्स समर कार्निवाल का दूसरा दिन
- प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग ले रहे बच्चे
शिव आमंत्रण,आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन परिसर में चल रहे राजयोगी किड्स समर कार्निवाल में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसमें आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कार्निवाल में भाग लेने देशभर से 1500 से अधिक राजयोगी बच्चे पहुंचे हैं। सुबह सबसे पहले वरिष्ठ राजयोगी बीके बाबू भाई ने बच्चों को म्यूजिकल एक्सरसाइज कराई। इसमें उन्हें स्वस्थ रहने के लिए अलग-अलग आसान, प्राणायाम, जुंबा आदि के टिप्स सिखाए गए। इसके बाद मेडिटेशन सेशन आयोजित किया गया। इसमें बीके रितु बहन ने मैजिक ऑफ गॉड विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि अपने हर कर्म में भगवान को साथी बना लें फिर आप सभी को पढ़ाई बोरिंग नहीं लगेगी। पेपर हाल में जाते समय अपने साथ परमात्मा का आहृान करें तो आपको पेपर का तनाव नहीं होगा। जब हम पेपर देने जाते हैं तो लिखते-लिखते कई बार प्रश्न का उत्तर भूल जाते हैं क्योंकि जब हम तनाव में होते हैं तो हमारी याददाश्त कमजोर हो जाती है। इसलिए कभी भी परीक्षा का तनाव नहीं लें। परीक्षा को भी एंजॉय करें। खुशी-खुशी पेपर देने जाएं। दिल्ली हरिनगर से आईं बीके नेहा बहन ने मुरली (सत्संग) क्लास कराई।
रस्साकशी में की जोरआजमाइश:- शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका बहन ने बताया कि सुबह आनंद सरोवर के गार्डन में बच्चों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अलग-अलग ग्रुप में बच्चों ने हंसी-ठिठोली करते हुए रस्साकशी में जोर-आजमाइश की। अपनी टीम को जिताने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया। इसके साथ ही स्केटिंग काम्पटिशन रखा गया। इसमें बच्चे ने एक से बढ़कर एक करतव दिखा कर अपनी प्रतिभा दिखाई। नृत्य प्रतियोगिता में बालिकाओं ने देशभक्ति से लेकर भक्तिमय और आध्यात्मिक गीतों की धुन पर अपनी प्रस्तुति दी। इससे बच्चों ने सर्वधर्म समभाव से लेकर नशामुक्ति का संदेश दिया।