- तपोवन परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
- राजयोगी समर कार्निवाल में देशभर से पहुंचे हैं बच्चे
शिव आमंत्रण,आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित राजयोगी किड्स समर कार्निवाल में बच्चे एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे हैं। तपोवन परिसर में आयोजित दौड़ में बच्चे पूरी दमखम के साथ दौड़े। इसमें उम्र के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप बनाकर बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई। सभी बच्चे इनमें भाग लेने के लिए 6 बजे ही तपोवन पहुंच गए। प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीन कैटेगिरी में बच्चों को चयन किया गया, जिन्हें समापन पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
नींबू दौड़ में बच्चों की दिखी एकाग्रता-
नींबू दौड़ प्रतियोगिता पूरी तरह से एकाग्रता और बैलेंस पर निर्भर होती है। इसमें जो बच्चे बैलेंस और एकाग्रता के साथ इसमें दौड़ते हैं वही विजेता बनते हैं। इसमें खासकर बालिकाओं ने भाग लिया। चम्मच में नींबू दबाकर बालिकाओं ने दौड़ लगाई। कभी बच्चे जहां बीच में ही इसमें फेल हो गए तो कई ने आखिरी तक हार नहीं मानी।
लंबी छलांग लगाकर बनाया रिकार्ड-
लंबी छलांग प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रिकार्ड बनाए। इसमें भी बालक और बालिकाओं दोनों वर्ग से बच्चे ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बीके भाई-बहनों ने गाइड और जज की भूमिका निभाई।
बोरा दौड़ में छूटी हंसी-
बोरा दौड़ के दौरान पूरा माहौल हंसी-ठिठोली से भर गया। क्योंकि कई बच्चे बीच में ही धड़ाम से गिर गए। तो कई बच्चे ऊछलते-कूंदते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे। समापन पर सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। इसमें अलावा कुर्सी दौड़, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराईं गईं।