शान्तिवन के योग दिवस पर बीके ब्रजमोहन के विचार
शिव आमंत्रण, आबुरोड। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कार्यकारी निदेशक बीके मृत्युंजय, मीडिया चीफ बीके करुणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा, अन्य जितने भी दिन है वह सब विश्व के लिए होते है। लेकिन योग दिवस खास भारत के लिए है। भगवान या सब आत्माओं के पिता शिव परमात्मा ने जो योग सिखाया वह योग राजयोग है और उसमे शरीर और आत्मा को तंदुरुस्त रखने की सब बाते आती है। आज लोगों के शरीर इतने निर्बल हो गये है कि शरीरों को तंदुरुस्त रखने के लिए भी योग करना जरूरी पड रहा है। आत्मा पावरफुल हो गई तो उसमे बाकी सब आ जाता है। वह राजयोग में शामिल है।
कार्यकारी निदेशक बीके मृत्युंजय ने कहा, योग से ही हर प्रकार का शुध्दिकरण होगा। शिव परमात्मा को प्रत्यक्ष करने का यह एक मौका है। पहले हमारे मन-बुध्दि-संस्कार का परिवर्तन होगा, बाद मे सृष्टि का परिवर्तन होगा। इसके बाद हर परिस्थिती मे हम विजयी होंगे। तो आप सब विजयी रत्नों को हम विजयी भव की शुभकामना करते है।
मीडिया चीफ बीके करुणा ने कहा, शारीरिक योग तन को तंदुरुस्त रखने के लिए है। लेकिन राजयोग सब योगों का राजा है। इस योग के द्वारा भारत को विश्वगुरू बनाने का परमात्मा शिव ज्ञान दे रहे है और वह नजर आ रहा है। सबकी नजर अब भारत पर है।
सभी मुख्य अतिथियों समेत संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके संतोष ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।