सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प ब्रह्ममुहूर्त में राजयोग मेडिटेशन से की नव वर्ष की शुुरुआत ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस आज विश्वभर में मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई
मलेशिया के 28वे एशियन रिट्रीट में स्वउन्नति पर विचारों की लेन देन - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
मलेशिया के 28वे एशियन रिट्रीट में स्वउन्नति पर विचारों की लेन देन

मलेशिया के 28वे एशियन रिट्रीट में स्वउन्नति पर विचारों की लेन देन

अन्तर्राष्ट्रीय समाचार

शिव आमंत्रण, कुआलालुंपुर। मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर द्वारा ऑनलाइन 28वे एशियन रिट्रीट जो कि विशेष 3 दिनों के लिए आयोजित किया गया था। उसके दूसरे दिन एक्सपीरियंसिंग बीईंग बियॉंड विषय पर यूरोप एवं मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती, बी एवर रेडी फॉर सडेनली विषय पर बीके केन तथा ऑस्ट्रेलिया से बीके चार्ली ने ईश्वरीय महावाक्यों पर खास ध्यान खिंचवाया और स्व परिवर्तन के पुरूषार्थ को तीव्र करने का आहवान किया।
इसके साथ ही रिट्रीट के अंतिम दिन माय प्लैन गॉड्स प्लैन विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमें जापान और फिलीपीन्स की निदेशिका बीके रजनी, कोरिया से बीके मीरा के बीच खुलकर चर्चा हुई। इसमे भगवान के महावाक्यों के आधार पर हम उस से कनेकशन जोडकर विश्व परिवर्तन कैसे करे इस पर विचारों की लेनदेन हो गई।
इस रिट्रीट को ज्ञानवर्धक और अनुभवयुक्त बनाने के लिए पैनल डिस्कशन के साथ क्वेश्चन आन्सर सेशन भी आयोजित हुआ जिसमें मलेशिया की निदेशिका बीके मीरा और बीके लेचु ने स्व उन्नति से जुड़े सवालों के बेहतरीन आन्सर दिए और ईश्वरीय ज्ञान का गहराई से अनुभव कर मनजीत, जगतजीत बनने के सुंदर उपाय बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी