सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024
ब्रह्माकुमारीज के विचारों से हुआ अभूतपूर्व परिवर्तन - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
ब्रह्माकुमारीज के विचारों से हुआ अभूतपूर्व परिवर्तन

ब्रह्माकुमारीज के विचारों से हुआ अभूतपूर्व परिवर्तन

राज्य समाचार हरियाणा
  • ब्रह्माकुमारीज ने मनाया सिल्वर जुबली समारोह
  • दो दशकों से निरंतर जुडे हुए 7 लोगों को किया सम्मानित

शिव आमंत्रण, नरवाना। ब्रह्माकुमारीज के मिलन पैलेस सवाकेंद्र सिल्वर जुबली समारोह में नगर परिषद चेयरमैन के पति एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेश चोपडा ने बताया, कि यू ट्यूब पर ब्रह्माकुमारीज संस्था के विचारों को सुनकर, देखकर, अपनाकर मेरी धर्म पत्नी एवं मेरे जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आ गये। सफलताएं पाने के साथ साथ जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, संतुष्टता आने से काफी लाभ मिला।
इस समारोह में मौजूद प्रसिध्द समाजसेवी सुदेश चोपड़ा एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष राजू, जिंद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजय, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीमा, बीके बाला और बीके ममता ने केक काटकर खुशी का इजहार किया।
इसमें बीके सुषमा, मंच संचालक बीके वंदना व बीके मीना ने प्रश्नोतरी पूछकर, प्रोजेक्टर द्वारा फोटो दिखाकर एवं भाषण द्वारा 25 सालों में किए गए समाजसेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में नुपुर व हितेन ने भजन पर प्रस्तुति देकर एवं कन्याओं निष्ठा, नीति, वगीशा, मान्नु, कोमल, अंशिका, कशिश, हिमांशी, वंशिका ने प्रभु प्यार में ग्रुप व सोलो नृत्य प्रस्तुत कर सारे वातावरण को रूहानी बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नरवाना एवं आसपास के काफी गांवो के भाई बहनों ने नृत्य और गीत के साथ समां बांध दिया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी अपने अपने अनुभव सांझा किए। संस्था के नियमों पर चल रहे एवं पिछले दो दशकों से लगातार संस्था से जुडे हुए बीके अनिता ढुल बडसीकरी, बीके राजेश अंबरसर, बीके सुदर्शना, बीके विजय सिंह, बीके कृष्ण ढाकल, बीके ईश्वर गोयल, बीके उषा को ताज पहनाकर एवं सौगात देकर सम्मानित किया गया। मंचासीन सभी अतिथि गणों को भी ताज, पगडी, मालाएं पहनाकर सौगात देकर सम्मानित किया गया। बीके किरण, बीके संतोष, बीके सीमा जुलाना ने भी अपने अनुभव साझा किये।
नगर परिषद के वाईस चेयरमैन राजू भाई ने संस्था के साथ अपने संबंधों पर प्रकाश डाला। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता बीके राजेश अंबरसर ने संस्था के बताए मार्ग पर चलने के अपने अनुभवों को सांझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *