सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024
भरतपुर सेवाकेंद्र के द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
भरतपुर सेवाकेंद्र के द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

भरतपुर सेवाकेंद्र के द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

राजस्थान राज्य समाचार

ब्रह्माकुमारीज संस्था की भरतपुर जिला प्रभारी; आगरा सब जोन की संयुक्त प्रभारी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति, भ्राता प्रो. आर. के. सिंह धाकरे से मुलाकात की तथा परम शिक्षक ईश्वर का सत्य परिचय दिया और परमशिक्षक के द्वारा ही वर्तमान समय पराविद्या आधात्मिक शिक्षा देकर राजयोग की शिक्षा द्वारा आंतरिक सशक्तिकरण विश्वव्यापी करा रहे है l जिसके द्वारा आने वाला व्यक्ति, परिवार, समाज की व्यवस्था, देशऔर विश्व मूल्यनिष्ठ होगा यह खुशखबरी इस शिक्षक दिवस पर आप को देने आये है, हमें आप पर पूर्ण विश्वास है की आप इस ईश्वरीय योजना से जुड़ कर अपना अहम पार्ट प्ले करेंगे l इस संदेश के द्वारा कुलपति महोदय को स्वमान के साथ ईश्वरीय वरदान, साहित्य,सौगात, प्रशाद सम्मान स्वरूप मे प्रदान किया l इस अवसर पर महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर की प्रगति की पत्रिका “विश्वविद्यालय समाचार” के पहले अंक का विमोचन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी के कर कमलों के द्वारा कराया गया l जिसमे ब्र.कु. प्रवीणा बहन, कुलसचिव भ्राता शौकत अली तथा उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।अतः शिक्षक दिवस की यह मुलाक़ात परमशिक्षक का संदेश देने मे सार्थक रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *