- ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी के शताब्दी महोत्सव के तहत रक्तदान
आबू रोड, 19 मार्च, निसं। दूसरों की जिन्दगी के लिए अगर हमारे खून का एक बूद उसके काम आ जाये तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। इसलिए हमें अपने खून का इस्तेमाल दूसरों का जीवन बचाने के लिए होना चाहिए। उक्त उदगार ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका रजायेागिनी दादी रतनमोहिनी ने व्यक्त किये। वे अपने शताब्दी समारोह पर रक्तदान के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हमारा जीवन दूसरों के लिए होना चाहिए। जीवन का मकसद यदि हमेशा परोपकार हो तो जीवन धन्य हो जाता है। यही वजह है कि हम कुछ ऐसे व्यक्ति होते है जो हमेशा ही दूनिया के सामने नजीर होते हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे आबू रोड के एसडीएम वीरमाराम ने रक्तदान के पश्चात लोगों को रक्तादन का सर्टिफिकेट बांटे तथा रक्तादान दे रहे लोगों से बात भी की। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा कि जब हम अपना खून दूसरों को देते है तो उनकी सांसे लौट आती है। यही सबसे बड़ा पुण्य है। क्योकि जीवन दान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदान के दौरान ब्रह्माकुमारीज के मल्टी मीडिया चीफ बीके करूणा तथा कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने भी लोगों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पुछी।
रक्तदान में रोटरी क्लब के राजेन्द्र बाकलीवाल, अध्यक्ष महेश गर्ग, रायल राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक त्रिपाठी, ग्लोबल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ प्रताप मिडढा, ब्लड बैंक अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में रक्तदाताओं के खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गयी थी। चिकित्सकों की टीम लगतार रजर बनाये हुई थी।
ये रहे उपस्थित: कार्यक्रम के दौरान बीके श्रीनिवास, बीके हंसा, विशाल सिंह समेत कई चिकित्सक एवं र्स अपस्थित होना चाहिए।
सारी व्यवस्थाये चाक चौबन्द थी। इस दौरान चिकित्सकों की टीम, खाने पीने के समान, तथा कई नर्स और चिकित्सक उपस्थित थे।
लम्बी कतारों में उमड़ लोग: रक्तदान देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें लोग रक्तदान देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।