ब्रह्माकुमारीज संस्था की भरतपुर जिला प्रभारी; आगरा सब जोन की संयुक्त प्रभारी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति, भ्राता प्रो. आर. के. सिंह धाकरे से मुलाकात की तथा परम शिक्षक ईश्वर का सत्य परिचय दिया और परमशिक्षक के द्वारा ही वर्तमान समय पराविद्या आधात्मिक शिक्षा देकर राजयोग की शिक्षा द्वारा आंतरिक सशक्तिकरण विश्वव्यापी करा रहे है l जिसके द्वारा आने वाला व्यक्ति, परिवार, समाज की व्यवस्था, देशऔर विश्व मूल्यनिष्ठ होगा यह खुशखबरी इस शिक्षक दिवस पर आप को देने आये है, हमें आप पर पूर्ण विश्वास है की आप इस ईश्वरीय योजना से जुड़ कर अपना अहम पार्ट प्ले करेंगे l इस संदेश के द्वारा कुलपति महोदय को स्वमान के साथ ईश्वरीय वरदान, साहित्य,सौगात, प्रशाद सम्मान स्वरूप मे प्रदान किया l इस अवसर पर महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर की प्रगति की पत्रिका “विश्वविद्यालय समाचार” के पहले अंक का विमोचन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी के कर कमलों के द्वारा कराया गया l जिसमे ब्र.कु. प्रवीणा बहन, कुलसचिव भ्राता शौकत अली तथा उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।अतः शिक्षक दिवस की यह मुलाक़ात परमशिक्षक का संदेश देने मे सार्थक रही l
भरतपुर सेवाकेंद्र के द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया
September 8, 2020 राजस्थान राज्य समाचारखबरें और भी