गौशाला कार्यक्रम में बीके रेशमा के विचार
शिव आमंत्रण, सिरसा। सिरसा-हरयाणा के श्रीकृष्ण गौशाला में सहयोग का प्रतीक ‘गोपाष्टमी पर्व’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित बीके शमा ने कहा, कि पिछले पांच वर्षो में देखा गया है कि गौशालाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं यह बड़ी हर्ष की बात है। इस से यह सिध्द होता है कि सब मिलकर गोवंश को बचाने के लिए प्रयासरत हैं। हिन्दु धर्म में गाय को बहुत सम्मान का स्थान है। एक गाय घर में रहेगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के अंत में गौशाला के सभी कमेटी मेम्बर्स ने गायों को फल व चारा खिलाकर उनकी पूजा की।