शिव आमंत्रण, पानीपत। कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए लोग सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी में पानीपत के एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने पानीपत-हरियाणा के दादी जानकी पाजिटिव हेल्थ केयर सेन्टर में 3 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने डोनेट की है।
पानीपत के विधायक प्रमोद विज ने तीनों मशीनें बीके भारत भूषण एवम् बीके सोनिया तथा बीके पिंकी को सौंपते हुए कहा, कि बह्माकुमारीज संस्थान एक अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है। हमें पूर्ण विश्वास है, कि ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा इन मशीनों को जरूरत मंद लोगों को मदद उपलब्ध करायी जायेगी एवं अपनी शुभकामनाएं देते हुए यह भी बताया कि भिन्न – भिन्न संस्थाओं को पानीपत की जनता के लिए लगभग 100 से अधिक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मंगा कर सेवार्थ प्रदान किए है।
इस अवसर पर बीके सोनिया, बीके पिंकी समेत कई लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान, पानीपत ने आसपास के कोरोना प्रभावितों को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
दादी जानकी हेल्थ केयर को 3 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर डोनेट
June 3, 2021 राज्य समाचार हरियाणा
Leave a Reply
खबरें और भी
GOOD