शिव आमंत्रण, गुमला। झारखण्ड के डाल्टनगंज, जसपुर, लोहरदग्गा, लातेहार में विश्वमृदा दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बाल कल्याण समिति के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिंद्र महतो, के. के. एम स्कूल की प्राचार्या मधु कुमारी ने ग्राम वासियों को भूमि संरक्षण के लिए अनेक उपाय बताए।
यह आयोजन गुमला के मुख्य सेवा केंद्र के अंतर्गत 5 जिलों में रखा गया जिनमें गुमला (सिसई) , लोहरदगा, लातेहार, डालटेनगंज एवं छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले अंतर्गत तपकरा के प्राथमिक शाला में भी कार्यक्रम रखा गया। सिसई के लाकेया में हुए कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य रूप से गुमला जिला परिषद एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती किरण माला बाला तथा लाकेया के ग्राम प्रधान अर्जुन उरांव, सैनिक कल्याण संघ के अध्यक्ष सहदेव महतो, शिक्षक रघु भगत, बीके ममता, बीके कुसुम, बीके मंगल एवं अन्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गयी तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
डाल्टनगंज के गाड़ीगांव में विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम में पलामू जिले के शासकीय कृषि सलाहकार अरुण कुमार, एच ई सी एल के कार्यपालक अभियंता विपिन कुमार एवं जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार, बीके कंचन ने मुख्य रूप से उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें।
छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला अंतर्गत ग्राम तपकरा के कु म्हारबहार प्राथमिक शाला में भी बीके शिव द्वारा विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया और साथ ही पौधारोपण भी किया गया।
इसी तरह उपसेवाकेन्द्र लोहरदगा द्वारा विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजकुमार वर्मा (पुर्व बाल कल्याण समिति, लोहरदगा), कपिंद्र महतो (किसान मोचार्, जिला उपाध्यक्ष लोहरदगा), प्राचार्या मधु कुमारी (के.के. एम. स्कूल, लोहरदगा), बीके आशामणी, बीके मंजु, बीके बबली इत्यादी ने भी उपरोक्त दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये।
इसी प्रकार सेवा केंद्र लातेहार के बीके अमृता व बीके नीलम द्वारा भी कोचिंग इन्स्टिट्यूट में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।